100+ Baat Nahi Karne Ki Shayari | बात नहीं करने की शायरी

11 Min Read
Baat Nahi Karne Ki Shayari | बात नहीं करने की शायरी

जीवन में कुछ ना कुछ समस्याएं आती रहती हैं। ऐसे बहुत से कारण होते हैं जिसकी वजह से हम किसीसे या हमसे बात नहीं करते । लोगों को काफी दिक्कत होती हैं अच्छे लोगों से आप अगर किसी व्यक्ति से हर दिन बात करते हैं लेकीन फिर बादमें वहीं आपसे बात नहीं करते। तो आपके लिए हम Baat Nahi Karne Ki Shayari लाए हैं जो आपको काफ़ी पसंद आयेंगे। आप इन Baat Na Karne Ki Shayari को अपने Whatsapp Status पर रख सकते हैं।

Baat Nahi Karne Ki Shayari | बात नहीं करने की शायरी

Baat Nahi Karne Ki Shayari | बात नहीं करने की शायरी
Baat Nahi Karne Ki Shayari | बात नहीं करने की शायरी

ना जाने ये कैसा तरीका है,
तुम्हारे प्यार करने का,
तुम्हारा मन ही नहीं करता,
हमसे बात करने का।

तुमसे बातें नहीं होती
लेकिन तुम पास हो,
अभी भी नहीं समझे!
तुम मेरे खास हो।।

नादान है बहुत वो,
ज़रा समझाइए उसे,
बात न करने से मोहब्बत,
कम नहीं होती।

तेरी खुशी के खातिर ही तुझसे बात करना छोड़ दिया है,
तुम ये ना समझना कि हमें कोई और मिल गया है।

जब वो खुश होती है तो बातें ही खत्म नहीं होती!
लेकिन जब वो उदास होती है तो
बोलने को एक लफ्ज भी नहीं रहता!!

Baat Nahi Karne Ki Shayari In Hindi । बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी

Baat Nahi Karne Ki Shayari In Hindi । बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी
Baat Nahi Karne Ki Shayari In Hindi । बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी

बात तो वो आज भी करती है,
बस फर्क़ इतना है कल हमसे करती थी,
आज किसी और से करती है।

मैं उसके प्यार में कुछ इस तरह से हूँ फना,
कि कभी देखने की चाहत तो…
कभी बात करने की तमन्ना॥

“जब वो उदास थे,
तो बातें बताया करते थे!
आज हम उदास बैठे है,
लेकिन उनका फोन नहीं आया!”

कल तक हमसे बात किये बिना,
जिसे नींद तक नहीं आती थी,
आज हमसे बात करने का,
वक्त नहीं उसके पास।

मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।

Milane Ko To Har Shakhs Ehataraam Se Mila
Par Jol Milaane Se Koee Bhee Kaam Nahin Karata Hai.

Baat Nahi Karne Ki Shayari Status | बात नहीं करने की शायरी स्टेटस

Baat Nahi Karne Ki Shayari Status | बात नहीं करने की शायरी स्टेटस
Baat Nahi Karne Ki Shayari Status | बात नहीं करने की शायरी स्टेटस

बातें समझना तो हर कोई जानता है,
हम तो शख्स चाहते है,
जो हमारी खामोशी को भी पढ़ ले!

आँखे खुली जब मेरी तो,
जाग उठीं हसरतें सारी,
उसको भी खो दिया मैंने..
जिसे पाया था ख़्वाब में।

Aankhe Khuli Jab Meri To Jaag Uthi Hasarate Saari,
Usko Bhee Kho Diya Maine.. Jise Paaya Tha Khwaab Mein।

तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने को,
बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे।

तुम हो इस बात की खुशी हैं,
और तुम हमेशा रहोगे इस बात का यकीन..

Tum Ho Is Baat Kee Khushee Hain,
Aur Tum Hamesha Rahoge Is Baat Ka Yakeen

गौर कीजिएगा जनाब अपने शब्दों पर,
शब्दों से मिले जख्मों की दवा नहीं होती !!

Gaur Keejiega Janaab Apane Shabdon Par,
Shabdon Se Mile Jakhmon Kee Dava Nahin Hotee

Baat Nahi Karne Ki Shayari Attitude | बात नहीं करने की एटीट्यूड शायरी

Baat Nahi Karne Ki Shayari Attitude | बात नहीं करने की एटीट्यूड शायरी
Baat Nahi Karne Ki Shayari Attitude | बात नहीं करने की एटीट्यूड शायरी

जब बात नहीं करनी तो क्यों मिलाया,
यूं दिल में आकर दिल तोड़ना ही था,
तो पहले ही कह देते मैं तुम्हें पत्थर दे देता,
ताकी मुझे इतना दर्द तो नहीं होता।

Jab Baat Naheen Karanee Toh Kyun Milaayaa
Yoon Dil Men Aakar Dil Toḍaanaa Hee Thaa Toh
pahale Hee Kah Detee Men Tumhe Patthar De Detaa
taaki Mujhe Itnaa Dard Toh Naheen Hotaa..

Baat Karte Karte Baat Itni Badh Gayi,
Ki Ab Unse Baat Band Ho Gayi..

बात करते करते बात इतनी बढ़ गई की,
अब उनसे बात बंद हो गई।

Unhe to fursat nahi baat karne ki humse
Aur humara waqt guzarta hai unki fariyaad karke,
Agar aaye woh meri maut pe to kehna
Abhi abhi soye hai tumhe yaad karke.

आप हम से बात नहीं करते,
और हम आप के बिना,
कोई ख्वाब नहीं देखा करते।

Call नहीं कर सकता,
Message नहीं कर सकता,
पर एक चीज़ कर सकता हु,
तुझे याद कर सकता हु।

Baat Nahi Karne Ki Shayari Image | बात नहीं करने की शायरी इमेज

Baat Nahi Karne Ki Shayari Image | बात नहीं करने की शायरी इमेज
Baat Nahi Karne Ki Shayari Image | बात नहीं करने की शायरी इमेज

कभी किसीसे बात करने की आदत मत डालना,
क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे तो,
दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है।

बहुत हो गया अब रूठना और मनाना,
चलो दोबारा से शुरुआत करते हैं,
भुलादें सारी गलत फहमियां को,
चलो दोबारा से बात करने का आगाज करते हैं,

बात नहीं करना तो बस एक बहाना है,
सच तो यह है कि तुम्हारा हमसे जी भर गया है।

तुम बात ना करो, कोई बात नहीं,
लेकिन यह जान लो,
बात करने की शुरुआत वही करेगा,
जो बेपनाह मोहब्बत करता हो।

कहीं दूर चलें जाएंगे हम तेरी यादों से,
तुम्हारें बात ना करने की वज़ह से,
ढूंढ नहीं पाओगे तुम हमें कभी ज़माने में,
आसुओं को रोक नहीं पाओगे अपने पत्थर के दिल से।

Heart Touching Baat Nahi Karne Ki Shayari | हार्ट टचिंग बात नहीं करने की शायरी

Heart Touching Baat Nahi Karne Ki Shayari | हार्ट टचिंग बात नहीं करने की शायरी
Heart Touching Baat Nahi Karne Ki Shayari | हार्ट टचिंग बात नहीं करने की शायरी

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।

वो भी क्या वक्त था, जब मेरे…
सवालों का वो पल में जवाब देती थी।
और, आज अर्सा हो गया…
उसे अपना हाल बताने में।

अगर हमसे कोई गलती हुई हैं,
तो हमें बताओ तो सही,
यूं बात ना करने की जिद पर क्यों अड़े हए हो।

“हम लोग दूर हैं इसीलिए मुलाकात नहीं करते,
पहले की तरह बातों की
बरसात नहीं करते,
हमने सोचा कि तुम भूल गए होगे,
हमको पर तुम याद करते हो,
मगर अब बात नहीं करते।

Ab Baat Nahi Karenge Shayari | अब बात नहीं करेंगे शायरी

Ab Baat Nahi Karenge Shayari | अब बात नहीं करेंगे शायरी
Ab Baat Nahi Karenge Shayari | अब बात नहीं करेंगे शायरी

यार खामोशी से अच्छा तुम लड़ाई,
करलो कम से कम बात तो होगी।

तरस रहे हैं हम,
उनकी बस एक आवाज सुनने के लिए,
पर वो तो जिद पर अड़े हुए हैं,
हमसे बात ना करने के लिए।

उनकी अपनी मर्जी है,
जो हमसे बात करते है,
और हमारा पागलपन तो देखो,
जो उनकी मर्जी का इंतज़ार करते है ।।

कभी हमसे भी तो आ के मिलो,
कभी हमसे भी तो बात करो
दो लम्हा मिल के चले जाना
कब हमने कहा, यहीं रात करो

जब कोई आपसे
बात कम करने लगे,
तो समझना की वो,
किसी और से बात ज्यादा करने लगी है।

Matlabi Baat Nahi Karne Ki Shayari Image | मतलबी बात नहीं करने की शायरी इमेज

Matlabi Baat Nahi Karne Ki Shayari Image | मतलबी बात नहीं करने की शायरी इमेज
Matlabi Baat Nahi Karne Ki Shayari Image | मतलबी बात नहीं करने की शायरी इमेज

बातें तो हर कोई समझ लेता है
मगर हम वो चाहते हैं,
जो हमारी खामोशी को समझे..

उसको लगता मैं उससे प्यार नहीं करता,
उससे बात न करता….
अब उसको कौन समझाए कि,
उसके अलावा तो मैं
किसी और से बात तक न करता…

उनसे बात नहीं होती
किसी और से बात
करने का मन नहीं करता..

वो बात नहीं करते है,
अब मुझसे प्यार से,
शायद नज़र मिली है,
किसी और यार से..

सुन पगली नाराज तो हम तुमसे,
उस पल तक रह जाया करते है।
जितनी देर साँसे लिए बिना कोई,
इंसान जिंदा रह जाया करते है।

Mood Nahi Hai Baat Karne Ki Shayari | मूड नहीं है बात करने की शायरी

Mood Nahi Hai Baat Karne Ki Shayari | मूड नहीं है बात करने की शायरी
Mood Nahi Hai Baat Karne Ki Shayari | मूड नहीं है बात करने की शायरी

सच बताना, क्या मुझे तुम याद नहीं करते?
करते हो अगर, फिर मुझसे तुम
क्यों बात नहीं करते ?

ऐसा भी क्या है,
क्यों मुझसे बात नहीं करते,
प्यार में मेरी जान,
ऐसे हालात नहीं करते..

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें
बात करने के लिए,
चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी
करता बात करने का..

हमारे दरमियाँ अब “नहीं” का
रिश्ता बन गया है..
वो बात करना “नहीं” चाहते,
और हम बात किये बिना
रह “नहीं “पाते

मोहब्बत तो आज भी बेपन्हा करते हैं हम उनसे,
लेकिन आज भी वो बात करने के लिए राज़ी नहीं हमसे।

Baat Nahi Karne Ki Shayari Download | बात नहीं करने की शायरी डाउनलोड

Baat Nahi Karne Ki Shayari Download | बात नहीं करने की शायरी डाउनलोड
Baat Nahi Karne Ki Shayari Download | बात नहीं करने की शायरी डाउनलोड

ज़रा सी बात पर खफ़ा ना होना
मेरी नजरों से तुम दूर ना जाना,
हर गलती हम अपनी मान लेंगे..
बस शिकायत अब और ना हमसे रखना..

तेरे बिन मेरा दिन नहीं होता, मेरी रात नहीं होती,
मैं जीऊं किस तरह जब तुमसे बात नहीं होती..

तुम जब से गए छोड़कर के मुझको ए सनम,
उस दिन से हमने ख़ुद से भी कभी बात नहीं की..

यूं मुझे सताया मत करो,
रातों को मुझे नींद से जगाया मत करो,
बेचैनी सी होती है मेरे दिल में तुम्हारे लिए,
यूं मुझे अकेले छोड़कर जाया मत करो |”

एक वक़्त था जब हर रोज़ मुलाकात हुआ करती थी,
अब तो खवाबों में भी उनसे बात नहीं होती है..

तुम्हारी मुस्कुराहटें,
बातें याद आती हैं,
काश तुम बात करो मुझसे,
लब पे फ़रियाद आती है।

दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी Baat Nahi Karne Ki Shayari वाली यह post अच्छी लगी हों। अगर आपको यह post अच्छी लगी हों तो इसे जरूर शेयर करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *