50+ True Love Radha Krishna Quotes In Hindi

10 Min Read
50+ True Love Radha Krishna Quotes In Hindi

प्रेम इन दो शब्दों में बड़ी ताकत होती हैं। प्रेम का सबसे बडा उदाहरण राधा और कृष्ण का था। राधा कृष्ण के प्रेम का रिश्ता ही कुछ महान था। जब भी हम राधा कृष्णा का नाम लेते हैं तो मन प्रफुल्लित हो जाता हैं। इसलिए हमने आपके लिए Radha Krishna True Hindi Love Quotes प्रदान किए हैं जो आपको काफी पसंद आयेंगे। आप इन इमेजेस को अपने whatsapp dp और स्टेट्स के तौर पर रख सकते हैं।

50+ True Love Radha Krishna Quotes In Hindi
50+ True Love Radha Krishna Quotes In Hindi

50+ True Love Radha Krishna Quotes In H indi

50+ True Love Radha Krishna Quotes In Hindi
50+ True Love Radha Krishna Quotes In Hindi

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा – कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया
सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली,
बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

कान्हा तुझे ख्वाबों में,
पाकर दिल खो ही जाता हैं..
खुदको जितना भी रोक लू,
प्यार हो ही जाता हैं..

श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है…

Shyaam Kee Bansee Jab Bhee Bajee Hai,
raadha Ke Man Mein Preet Jagee Hai.

राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली
मतलब क्या होता है…
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा जहाँ मतलब होता है
वहां प्यार ही कहाँ होता है…!!

True Radha Krishna Love Quotes In Hindi

True Radha Krishna Love Quotes In Hindi
True Radha Krishna Love Quotes In Hindi

जहां इंतजार ना हो वहां प्रेम व्यर्थ हैं,
कृष्ण प्रेम है तो राधा प्रेम का अर्थ है!!…

राधा के सच्चे प्रेम का यह हैं ईनाम
कान्हा से पहले लोग लेते है राधा का नाम…!!
—श्री राधे-राधे

श्री कृष्ण अच्छे लोगों की परीक्षा बहुत लेते है,
परंतु कभी उनका साथ नही छोड़ते…
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देते है,
परंतु उनका कभी साथ नही देते…!!

जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं जो
राधा के दिल में विराजमान हैं…!!
—-राधे-राधे

पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ
समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत…!!

True Love Radha Krishna Quotes in Hindi Text

True Love Radha Krishna Quotes in Hindi Text
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi Text

कृष्ण की प्रेम बांसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी…
जब जब मुरली बजाएं, दौड़ी आये राधा रानी…

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था…!!

यदि आप किसी को हमेशा के लिए
नहीं खोना चाहते हो…
तो उससे समयसमय पर दूरी
बनाए रखें…!!

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई
वो प्रेम दिवानी…
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ
दौड़ी आये राधा रानी…!!

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में,
कृष्ण का नाम राधा और राधा
का नाम कृष्ण होता है।

Radha Krishna Love Quotes In Hindi 2022

Radha Krishna Love Quotes In Hindi 2022
Radha Krishna Love Quotes In Hindi 2022

रूठना ना तो हर कोई जानता है।
पर सबके पास, प्यार से मनाने वाला नहीं होता।

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।

बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार…

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

Radha Krishna Love Shayari In Hindi

Radha Krishna Love Shayari In Hindi
Radha Krishna Love Shayari In Hindi

राधा ने किसी और की तरफ देखा ही नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।

परमात्मा के बाद इस दुनिया में
अगर कोई पवित्र चीज़ है तो वो है प्रेम।

हे कान्हा फर्क बस इतना ही है
हम दोनों की तन्हाई में
तुम्हारे पास तो फिर भी तुम हो
मेरे पास तो में भी नहीं हूँ।

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी।
राधे- राधे।

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

True Radha Krishna Love Quotes In Hindi For WhatsApp

True Radha Krishna Love Quotes In Hindi For WhatsApp
True Radha Krishna Love Quotes In Hindi For WhatsApp

श्री कृष्ण कहते थे,
प्रेम का अर्थ किसीको पाना नहीं,
किन्तु उसमे खो जाना है…

तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले.
प्रेम से बोलो राधे-राधे |

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं॥
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।

True Radha Krishna Love Shayari In Hindi

True Radha Krishna Love Shayari In Hindi
True Radha Krishna Love Shayari In Hindi

एक दूजे के होकर ही हम पुरे होते है,
जैसे राधा कृष्णा की और कृष्णा राधा के होते है।

हे कान्हा,
तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती..
मैं बस लम्हे जीती हूँ,
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.

“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं.

Radha Krishna True Love Quotes Images

Radha Krishna True Love Quotes Images
Radha Krishna True Love Quotes Images

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा…

सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं।

माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी.

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।

चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।

Radha Krishna True Love Quotes Images In Hindi

Radha Krishna True Love Quotes Images In Hindi
Radha Krishna True Love Quotes Images In Hindi

अगर तुमने राधा के कृष्ण,
के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे,
अर्थों में जान लिया।

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए…. सब सुख पाए….!!
जय श्री राधे

जो प्रेम की पूजा करते है,
राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं.

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।

बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का..
वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.
जय राधे कृष्णा….!!

True Love Radha Krishna Quotes in Hindi Images

True Love Radha Krishna Quotes in Hindi Images
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi Images

प्रेम जिद्द से नहीं किस्मत से मिलता है,
वरना पूरी दुनिया का मालिक अपनी राधा के बिना नहीं रहता…

हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।
राधा कृष्ण

राधे राधे बोल,
श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए
तो कबू नहीं जायेंगे.

सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।

जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं।।

यह लेख भी पढ़े – Heart Touching Love Quotes In Hindi

दोस्तों आशा करते हैं आपको Radha Krishna True Hindi Love Quotes पसंद आए होंगे अगर आपको यह Radha Krishna Love Quotes Images अच्छे लगे तो इन्हे ज़रूर शेअर करे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *