जीवन में समस्याओं का आना एक आम बात हैं। आज कल हर किसी के जीवन में कोई ना कोई समस्या हैं तो आपके लिए हम Best Heart Touching Hindi Quotes लाए हैं जो आपको जीवन का अर्थ समझाएंगे। कोट्स छोटे ज़रूर होते हैं लेकिन इनमें छुपा अर्थ काफी बड़ा होता हैं। यह 50 से ज्यादा Best Heart Touching Hindi Quotes मौजुद हैं, जिन्हे आप अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Best Heart Touching Life Quotes In Hindi 2022 | हार्ट टचिंग कोट्स
गुजर जायेगा ये दौर भी,
जरा सा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी,
तो गम कि क्या औकात है। ✨
अगर वो मुझसे दूर रहकर खुश है,
तो मैं उसकी ख़ुशी के लिए,
उस से दूर ही खुश हूँ। 🙂
✨ हर चीज़ हमेशा वक़्त पर मिली है हमें,
तुम ही आने में अक्सर क्यों देर करते हो। ✨
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है। ❤️
जब पैसा पास था सारे सांप रेंग कर मेरे तलवे चाटा करते थे,
अब पैसा जाते ही मानो मेरे हाथ में लाठी आ गई है। 💯
Heart Touching Thoughts In Hindi | हार्ट टचिंग थॉट्स इन हिंदी
ज़िन्दगी में किसी की ख़ुशी ख़राब ना करें,
क्या पता ये उसकी आखिरी ख़ुशी हो । 🙏
“घाव से नहीं बल्कि,
लोगों के लगाव से डर लगता है II” 💯
“आज मैं फिर अच्छी अदाकारी करते पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और अपनों के सामने पकड़ा गया।” 😐
जो था तुझ पर, तेरी बातों पर,
अब किसी और पर नहीं होता।
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में,
की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता। 😶
“ज़िंदगी का व्यापारी वो है जो अपनी ज़िंदगी अपने,
आप पर अपनी ज़िंदगी खर्च करते है।” 💯✍️
Heart Touching Quotes With Images | हार्ट टचिंग लाइंस मिनिंग
कुछ गलती मेरी थी कुछ दोष तुम्हारा था,
तुम तो अपनी होश में थी,
मैं तो मोहब्बत का मारा था। 🥺
जब इंसान को धोखे पर धोखे मिलने लगते है,
तब वो बाहर से ही नहीं बल्कि अन्दर से भी पत्थर बन जाता है। 💯✍️
एक अहसास से पता चलता है की रिश्ते में कितनी मिठास है,
वरना यहाँ कोन सा तराजू लगा हुआ होता है। 💯
ज़िन्दगी में कुछ खास लोग थे,
जो आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं,
और गए ऐसे जैसे,
कभी थे ही नहीं। 🙂💚
लोग तैयार बैठें हैं,
छीन कर भाग जाने को,
खुशियां छुपाने के लिए,
तिजोरी रखनी चाहिए। 💯
Heart Touching Status In Hindi । हार्ट टचिंग स्टेटस
लोग कितने बदलने लग जाते हैं ना,
जरा सा वक्त बिताने के लिए,
इश्क़ भी कर लेते हैं.. 💯
यूं तो बहुत परेशानियां है,
ज़िन्दगी में पर तेरी,
मोहब्बत सा किसी ने तंग नहीं किया। 😐
उसे देखने के बाद हमारा,
हाल कुछ ऐसा हो जाता है,
जख्म सूखने के बाद भी ताजा हो जाता है। ❤️💚💯
कुछ गलती मेरी थी कुछ दोष तुम्हारा था,
तुम तो अपनी होश में थी मैं तो मोहब्बत का मारा था।
प्यार कभी किसी से इसलिए मत करो की,
आप उसे कंट्रोल कर सको,
इसलिए करो की आप उसे,
दुनिया की हर फ़्रीडम दे सको।
Life Emotional Status In Hindi । लाइफ इमोशनल स्टेट्स इन हिंदी
जीवन में मौके कम और धोखे ज्यादा मिलते है,
इसलिए जो भी हासिल करना चाहते हो जल्द से जल्द हासिल कर लो।
कुछ गलती मेरी थी कुछ दोष तुम्हारा था,
तुम तो अपनी होश में थी मैं तो मोहब्बत का मारा था।
दिल परेशान रहता है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं जिनके लिए।
दिल परेशान रहता है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं जिनके लिए।
आता है अगर कभी दिन ऐसा कि हम साथ नहीं रह सकते तो,
जगह दे देना दिल में अपने तुम्हारी आत्मा में मैं वास करूँगा।
4 Line Heart Touching Shayari In Hindi । हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी
जब इंसान को धोखे पर धोखे मिलने ..
लगते हे तब वो बाहर से ही नहीं,
बल्कि अन्दर से भी पत्थर बन जाता है ।
सुबह होगी या फिर नहीं होगी रात का जाने क्या इरादा है,
याद तुम रोज़ आती हो लेकिन आज सीने में दर्द कुछ ज्यादा है।
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है
वर्ना खुदा को कौन याद करता,
मिलता नसीब चाहने से तो
खुदा से फरियाद कौन करता,
होता सुकून हर निगाह में तो
खुदा का दीदार कौन करता।
अभी ज़रा वक़्त है उसे मुझे आज़माने दो,
वह रो-रो के पुकारेगी बस मेरा वक़्त तो आने दो।
Life Emotional Quotes Hindi । लाइफ इमोशनल कोट्स
“आज मैं फिर अच्छी अदाकारी करते पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और अपनों के सामने पकड़ा गया।
मौसम भी मेरी ज़िन्दगी का अजीब बदला,
सब बदल गए पर ना जाने क्यों मैं ना बदला।
बैठा हूँ आज कुछ रिश्तों का हिसाब करने,
गर वफाओं में तुझे रख दिया तो बाकी रिश्ते नाराज़ हो जाएंगे।
सोचता हूँ अगर कुछ ख्वाहिशे अधूरी न होती तो,
जीने में मज़ा क्या आता।
जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।
Heart Touching Lines In Hindi । हार्ट टचिंग लाइंस इन हिंदी
हम अक्सर ये सोचते हैं कि ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगता है ,
पर हम ये भूल जाते है कि बदलता हुआ समय
हमारी ज़िन्दगी बदल देता है।
अपनी लाइफ को इस तरीके से जियो, जिससे आपको तो ख़ुशी मिले ही,
बल्कि दूसरों को भी उससे ठेस न पहुंचे।
दोस्तों, ज़िंदगी बहुत छोटी है इसलिए सबसे मिलजुल कर रहे,
क्योंकि पता नहीं, कब हमारी धड़कन बंद हो जाए,
और हम अलविदा भी न कह पाए।
हो सके तो ज़िन्दगी में खुद को बदल लो ,
दुनिया खुद बदल जाएगी।
किसी ने बहुत खूब कहा है ….
कि जब समय आपका साथ देगा ,
तो हर कोई आपका साथ देगा।
Very Sad Quotes About Life (वैरी सैड कोट्स अबाउट लाइफ)
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
हाथ में उसको कलम ✍का आना अच्छा लगता है,
उसको भी स्कूल को जाना अच्छा लगता है,
बड़ा कर दिया मजबूरी ने वक्त से पहले वरना
सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है ।
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
“अगर आज कल तुम्हें ज्यादा हिचकियाँ आ रही है,
तो समझ लेना हमने याद किया है।”
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब कहानी है ये “ज़िंदगी” का
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।
2 Line Shayari On Life In Hindi । 2 लाइन शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी
इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है
वर्ना खुदा को कौन याद करता,
मिलता नसीब चाहने से तो
खुदा से फरियाद कौन करता,
होता सुकून हर निगाह में तो
खुदा का दीदार कौन करता।
हाथ में उसको कलम ✍का आना अच्छा लगता है,
उसको भी स्कूल को जाना अच्छा लगता है,
बड़ा कर दिया मजबूरी ने वक्त से पहले वरना
सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है ।
जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारे Heart Touching Life Quotes In Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर, आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करे और आप इन Heart Touching Life Quotes Images को अपने Whatsapp और Facebook पर भी शेअर करें।