लव शायरी हिंदी for वाईफ | रोमांटिक लव Status हिंदी for वाइफ | बेस्ट लव Status हिंदी पत्नी के लिए
अगर आप अपने Wife को इम्प्रेस करना चाहते हो, उसे आपका प्यार जताना चाहते हो, उसे रोमांटिक शब्दों में बताना चाहते हो, तो हमने आपके लिए कुछ Best Love Status for Wife एकत्रित कीए है जो आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.
सब मिल गया है आपको पा कर,
हमारा हर ग़म मिट गया है आपको पा कर,
सवर गयी है ज़िन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बना कर…
ज़िन्दगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हम को,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हम को,
भर दिया आपने हमारी ज़िन्दगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हम को…
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…!