मृत्यु अटल है, और जिंदगी बस एक ही बार है, तो क्यों न हम इस जिंदगी को ऐसे जिए की मानो आज जिंदगी का आखरी दिन हो, हर दिन को सुकून से जिए, समय का दुरूपयोग न करे, कुछ ऐसा कार्य करे जिससे की दूसरों को ख़ुशी मिले, अपने परिवार को समय दे, पैसा ही जिंदगी में महत्वपूर्ण नहीं, इंसान की कीमत करना सीखे, और यह सब आपको तब महसूह होगा जब आपका प्रिय व्यक्ति का निधन हो जाता है |
आप गए हुए समय को या व्यक्ति को वापस नहीं ला सकते, माँ बाप की सेवा का मौका आज ही आपके पास है वह जाने के बाद आप कुछ नहीं कर सकते, परिवार के हर एक व्यक्ति की कीमत करना सीखे. अगर आपके पास भगवान् ने सबकुछ दिया है तो उसे बाटना सीखे, गरीब और जरूरतमंद लोगों से आपकी स्तिथि अच्छी है यह आपका नसीब है, इसलिए ईश्वर ने जो भी दिया है उसका आभार प्रकट करे. समाधानी रहे, समाधानी रहना ही जीवन का सबसे बड़ा धन है |
मृत्यु एक ऐसी दशा है जो कोई नहीं चाहता की उसे मिले, हर कोई बूढ़ा होना नहीं चाहता, पूरी जिंदगी पैसा मिले, सुख मिले इसी आशा में जिंदगी के साल कट जाते है लेकिन कोई यह नहीं समझता की जिंदगी का असली मकसद क्या है, ईश्वर ने दिए इस शरीर को हम बुरी आदतों और अस्वस्थ खानपान में नष्ट कर देते है, कोई नशे में जिंदगी ख़तम कर देता है तो कोई डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करता है, कोई शारीरिक बीमारी से या कोई अपघात से मर जाता है, बुढ़ापे से अपना कार्यकाल पूरा करना बहुत ही कम लोगों के नसीब में होता है. मरण कैसा भी हो लेकिन वह अपने मित्र-परिवार तथा रिश्तेदारों के लिए बहुत दुखदायक होता है, हमारे मरने के पश्चात वह हमारे सद्गति के लिए हमें श्रद्धांजलि अर्पित करते है, और भगवान से हमारे मोक्ष की प्राथना करते है|
इस लेख का उद्देश यही है की हम जनम और मृत्यु के बिच के जिंदगी का महत्व समझ सके और समय का पूरा सदुपयोग कर सके. इस पोस्ट में हमने श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कई शोक संदेश तथा पुण्यस्मरण, तेरवी मेसेजेस लिखे है जिसका आप उपयोग कर सकते है |
Bhavpurna Shradhanjali Hindi Messages
मृत्यु का समाचार सुनकर बेहद दुःख हुआ,
हम भगवान से ऐसी प्रार्थना करते है कि
वो इस कठिन समय में आपका साथ दे और उनकी आत्मा को शांति दे।
उनके जाने के बाद वास्तव में आप अकेले नहीं है,
हम सभी आपके साथ है।
Bhavpurna Shradhanjali Hindi Images
मृत्यु का समाचार सुनकर बेहद दुःख हुआ,
लेकिन हम सब आपके साथ है।
भगवान उनकी आत्मा को शांती प्रदान करे…
Bhavpurna Shradhanjali Shok Sandesh
प्यार इतना उनसे मुझको मिला,
नहीं है बाकि उनसे कोई गिला शिकवा,
हर मुसीबत में उन्होंने साथ मेरा दिया,
हे भगवान अचानक से ये आपके क्या किया?
Condolence Message in Hindi
अंकलजी/माताजी के जाने का दुःख जितना आपको है,
उतना शायद ही किसी को हो..
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं,
हम सब आपके साथ हैं…
भावपूर्ण श्रद्धांजलि शोक संदेश
फूलो जैसी ज़िंदगी वो शेर की तरह जीकर गया,
वादा किया था साथ निभाने का पर बीच मे ही साथ छोड़ दिया।
Shradhanjali Message for Father in Hindi
आपकी मधुर स्मृति, स्नेह, आदर्श, मार्गदर्शन,
आशीर्वाद हमारे लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे |
आपकी पुण्यतिथि पर समस्त परिवारजन
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है |
आपका आशीर्वाद एवं स्नेह सदैव बना रहे |
Shradh invitation Matter in Hindi
मान्यवर,
मेरे पिता स्व. श्री ————- को श्रद्धांजली अर्पित करने हेतु उनकी प्रथम पुण्य तिथि दिनांक ———- दिन सोमवार को आप मेरे घर पर सादर आमंत्रित हैं |
श्र्द्धानवत्..
Bhavbhini Shradhanjali in Hindi
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं..
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि,
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।