Yaad Na Karne Ki Koi Wajah To Batao
उदास है दिल और आँखों मे नमी है, जैसे रूठा है आसमान और खामोश ये जमी है, याद ना करने की कोई वजह तो बताओ, नाराज हो या वक्त की कमी है…
उदास है दिल और आँखों मे नमी है, जैसे रूठा है आसमान और खामोश ये जमी है, याद ना करने की कोई वजह तो बताओ, नाराज हो या वक्त की कमी है…
मैं तो चिराग हूँ तेरे आशियाने का, कभी ना कभी तो बुझ जाऊंगा.. आज शिकायत हैं तुझे मेरे उजाले से, कल अँधेरे में बहुत याद आऊंगा!!
मेरे दोस्त… छोटी सी बात पर नाराज मत होना, भूल हो जाये तो माफ कर देना, नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे, क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे…
यादे होती है सताने के लिए, कोई रूठता है फिर मान जाने के लिए, रिश्ते बनाना कोई मुश्किल बात नहीं, जान तक चली जाती है रिश्ते निभाने के लिए…