50+ Self Respect Quotes In Hindi | सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

10 Min Read
Self Respect Quotes In Hindi | सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

जिंदगी में हर किसी की Self Respect होती हैं जिसे हम आत्मसम्मान कहते हैं। दुनियां में हर व्यक्ति अपनी self respect को काफी संभलकर रखता हैं। जो इंसान खुदकी Respect करता है लोग उसकी Respect करते हैं एक बार इंसान अपनी Self Respect को खो देता हैं। तो उसको वापस लाना काफी मुश्किल होता हैं। इसलिए हर इंसान को अपनी खुदकी Respect पहले करनी चाहीए जब आप अपनी respect करते हैं तो लोग आपकी respect करते हैं। तो आपके लिए हम Best Self Respect Hindi Quotes लाए हैं। जो आपको काफी पसंद आयेंगे और साथ ही आपको Self Respect Quotes Images भी यहां प्रदान किए गए हैं।

हर इंसान की self respect होती हैं। और self respect हमारा आयना होता हैं जो हमारे जीवन को दर्शाता हैं। जिस इंसान को अपनी self respect होती हैं। वह इंसान जिंदगी में काफी आगे जाता हैं।

Self Respect Quotes In Hindi | सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

Self Respect Quotes In Hindi | सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

आत्म सम्मान ऐसा होना चाहिए की,
किसी की मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे,
और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे।

अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करें परन्तु,
अपने अहंकार को स्वयं से दूर रखें।

“जिन्होंने आज इंग्नोर किया है,
वहीं आने वाले समय में..
आपसे मिलने के लिए समय मांगेगे”

आत्म सम्मान कोई सामान नहीं है…
जो दुकानों पर मिल जाए
इसे कमाना पड़ता है..

जो खुद से प्यार करता है,
वहीं self respect करना सीख जाता है..

Self Respect Hindi Quotes | सेल्फ रिस्पेक्ट हिंदी कोट्स

Self Respect Hindi Quotes | सेल्फ रिस्पेक्ट हिंदी कोट्स

उसकी इज्जत कभी मत करो,
जो आपकी इज्जत नहीं करता,
उसे अहंकार नहीं कहते,
उसे Self Respect कहते हैं।

जीवन में self respect बहुत important है..

जिंदगी अपने अंदाज से जिओ…
और self respect के साथ जिओ…

ख़ुद self respect में रहो,
और सुकून के साथ जिंदगी जिओ..

सम्मान उनका करना चाहिए,
जो लोगों का सम्मान करता है,
उन लोगों का नहीं,
जो हर वक्त लोगों का अपमान करते हैं।

ख़ुद की इज़्ज़त ख़ुद के हाथ होती है
दूसरों के आगे हाथ फैलाने से नहीं.

Self Respect Hindi Quotes Images | सेल्फ रिस्पेक्ट हिंदी कोट्स इमेजेस

Self Respect Hindi Quotes Images | सेल्फ रिस्पेक्ट हिंदी कोट्स इमेजेस

जिनका आत्म-सम्मान होता है,
वह अपना काम स्वयं करते हैं,
किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते।

जहां गलती ना हो, वहां झूको मत,,
औट जहां इज्जत ना मिले,
वहां रुको मत।।

ख़ुद की इज़्ज़त ख़ुद के हाथ होती है,
दूसरों के आगे हाथ फैलाने से नहीं… 💯

दुनिया में सबसे बड़ी बात
खुद को जानना है।
– मिशेल डी मोंटेनग्यू

आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए आपको,
हर प्रकार से खुद पर निर्भर रहना होगा…

Self Respect Quotes In Hindi Download | सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी डाऊनलोड

Self Respect Quotes In Hindi Download | सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी डाऊनलोड
Self Respect Quotes In Hindi Download | सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी डाऊनलोड

जहां गलती ना हो,
वहां झूको मत,
और जहां इज्जत ना मिले,
वहां रुको मत ।

जब आप खुद का सम्मान करेंगे तो
दूसरे आपका सम्मान करेंगे।
– कन्फ्यूशियस

जब कोई व्यक्ति अपना आत्मसम्मान खो देता है,
तब वह कितना ही धन प्राप्त कर ले…
अपनी इज़्ज़त फिर से नहीं खरीद सकता।

आत्मसम्मान की तलाश
इसकी कमी का सबूत है।
-एयन रैण्ड

आत्मविश्वास यह जानना है, कि आप कौन हैं,
और इसे किसी के भी कहने में नहीं बदलना है।
क्योंकि किसी के वास्तविकता का संस्करण
आपकी वास्तविकता नहीं है।
– शैनन एल. एल्डर

Self Respect Quotes In Hindi With Images

Self Respect Quotes In Hindi With Images
Self Respect Quotes In Hindi With Images

आत्म-सम्मान की अहमियत वो जानते हैं,
जिन्होंने मंज़िल तक पहुँचने के लिए …
किसी की सीढ़ियों का सहारा न लिया हो।

आत्म-सम्मान की अहमियत वो जानते हैं,
जिन्होंने मंज़िल तक पहुँचने के लिए…
किसी की सीढ़ियों का सहारा न लिया हो।

किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।

किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।

अगर आप खुद का सम्मान करोगे,
तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे।

Self Respect Quotes In Hindi Shayari । सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी शायरी

Self Respect Quotes In Hindi Shayari ।  सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी शायरी
Self Respect Quotes In Hindi Shayari । सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी शायरी

अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में,
खुद को बड़ा समझता है,
और स्वाभिमानी व्यक्ति
सबको बराबर समझता है।

कभी किसी से दूर हो जाना Ego,
नहीं Self respect भी होती हैं.

प्यार के चक्कर में,
अपनी self respect ना खो देना…

इन दो तरह के लोगों का कोई आत्म-सम्मान नहीं होता,
एक जो चुगलिया कर अफवाह फैलाते हैं,
और दूसरा जो हाथ पैर सलामत होने पर भी,
दूसरों के आगे हाथ फैलाते हैं।

‘जो खुद गिरे हुए होते है,
वही हमे गिरे हुए कहते है”

Ego And Self Respect Quotes In Hindi | ईगो और सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

Ego And Self Respect Quotes In Hindi | ईगो और सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी
Ego And Self Respect Quotes In Hindi | ईगो और सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

हर कोई अपने आप में एक आईने सा है,
लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे
जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।

आत्मसम्मान सबका अधिकार होता है,
इसे पाने के लिए किसी को,
मजबूर नहीं किया जा सकता,
क्योंकि उनका भी आत्मसम्मान होता है,
और किसी के आत्मसम्मान को
ठेस पहुँचाना नहीं चाहिए।

बुरी आदतें आत्मसम्मान के लिए,
सबसे बड़ा खतरा हैं…
अपनी अलग पहचान ढूंढने के चक्कर में,
कहीं आत्म-सम्मान मत खो देना।

जब भी हम खुद को नीचा महसूस करते हैं,
तो वास्तव में हम अपने,
आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं।

जिन रिश्तो में कद्र नहीं उसमें रहने से अच्छा है,
की उस रिश्ते को खत्म कर देना अच्छा होता है…
क्योंकि वहाँ हमारा आत्म-सम्मान ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

Self Respect Quotes In Hindi For WhatsApp | सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप

Self Respect Quotes In Hindi For WhatsApp | सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप
Self Respect Quotes In Hindi For WhatsApp | सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप

जो लोग अपने कार्य से शर्म करते हैं,
वह कभी अपने आत्म-सम्मान का..
निर्माण नहीं कर सकते हैं।

“जो फिक्र करते है वहीं हमारी इज्जत करते है,
इसलिए हमे भी उन्हें इज्जत देना जरुरी है”

आत्म-सम्मान का सही अर्थ है,
किसी भी मुसीबत के आगे आत्म-समर्पण न करना।

किसी के ऊपर एहसान करना आपका,
आत्म-सम्मान दूसरों की नज़रों में बढ़ा देता है,
परन्तु एहसान कर जताना आपके
आत्म-सम्मान का विनाश कर देता है।

जिन लोगों में आत्मसम्मान होता है,
वे लोग बुढ़ापे में भी अपने माता-पिता को,
बोझ नहीं समझते हैं।

Attitude Self Respect Quotes In Hindi | एटीट्यूड सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

Attitude Self Respect Quotes In Hindi | एटीट्यूड सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी
Attitude Self Respect Quotes In Hindi | एटीट्यूड सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

खुशी आत्म-सम्मान का सर्वोच्च रूप है।
एक व्यक्ति जो खुद को खुश रहने की अनुमति देता है,
वह अपना स्वाभिमान दिखाता है। – मार्टी रुबिन

आत्म-सम्मान संतुष्टि से मिला वरदान है,
जो संतुष्ट नहीं रहते वह लोग लालच के लिए
अपनी इज़्ज़त बेच देते हैं।

लोग अपनी मुसीबतों को इतना बढ़-चढ़ा कर भीख मांगते हैं,
की उनके आत्मसम्मान की बलि चढ़ जाती है।

अपनी वफादारी को कभी भी गुलामी न बनने दें,
और अपने स्वाभिमान से कभी समझौता ना होने दें।

ज़िम्मेदारियों का एहसास कर,
उन्हें एक ज़िम्मेदार व्यक्ति की तरह निभाना आपको,
आत्म-सम्मान की अहमियत का अंदाजा करवा देगी।

आपका स्वाभिमान और
Self Respect ही सब कुछ है। – वेन्डेलिन वान ड्रेनेन

आत्म-सम्मान का अर्थ,
दूसरों को निचा दिखा कर खुद को श्रेष्ठ सिद्ध करना नहीं है।

Self Respect Life Quotes In Hindi | सेल्फ रिस्पेक्ट लाइफ कोट्स इन हिंदी

Self Respect Life Quotes In Hindi | सेल्फ रिस्पेक्ट लाइफ कोट्स इन हिंदी
Self Respect Life Quotes In Hindi | सेल्फ रिस्पेक्ट लाइफ कोट्स इन हिंदी

जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,
जो दुसरे आपको बना देते हैं,
और आप खुद को खो देते हैं।
– शैनन एल. एल्डर

अगर आप अपना आत्म-सम्मान बढ़ाना चाहते हैं,
तो पहले ऐसे कर्म कीजिए,
जिनकी वजह से दूसरे आपका सम्मान करते हैं।

आत्म-चिंतन आपको,
आत्म-सम्मान से अवगत कराती है।

जो लोग अपने कार्य से शर्म करते हैं,
वह कभी अपने आत्म-सम्मान का..
निर्माण नहीं कर सकते हैं।

अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसीको निचे झुकने नहीं देता…

आत्म-सम्मान एक ऐसा खिताब है,
जो मिल सभी को जाता है,
पर हर कोई उसे रख नहीं पाता है।

दूसरों को दबाने से
आपके आत्म-सम्मान में नहीं,
अपितु आपके कुकर्मों में वृद्धि होती है

जीवन में सबसे बड़ा पछतावा वैसा बनने में है,
जो दूसरे चाहते हैं,
बजाए उसके जो आप बनना चाहते हैं। – शैनन ए. एल्डर

स्वाभिमान हो तो ऐसा की दुनिया देखती रह जाए,
दोस्ती करो तो ऐसी की दुनिया जलती रह जाए

सम्मान सभी के लिए सामान होना चाहिए,
फिर चाहे उसका कार्य कुछ भी हो।

स्वाभिमान से ज्यादा,
किसी भी चीज़ में
स्वार्थ नहीं दिखता। – जॉर्ज सैंड

जो खुद को खुद पर खर्च करते हैं,
दुनिया वाले उन्हें
गूगल पर सर्च करते हैं।

दोस्तो आशा करते हैं आपको हमारे Self Respect Quotes In Hindi का यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हों तो इसे जरूर शेयर करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *