Selfish Family Quotes In Hindi | सेल्फिश फैमिली कोट्स इन हिंदी
आज की दुनियां में हर कोई अपना काम निकालने के लिए हमारे पास आते हैं। चाहे वह हमारे रिश्तेदार हो, दोस्त हो या कोई भी इंसान हो। इस दुनियां में सब मतलब के लिए कोई किसी का नहीं होता सिवाय मां बाप के । हमारे रिश्तेदारों की तो बात ही अलग हैं, जब काम होता हैं, तब हमसे बात करते जब काम निकल जाएं तो वह हमसे बात करना तक पसंद नहीं करते। रिश्तेदार सभी पैसे के दीवाने होते हैं। जब आपके पास पैसे होते है तो यह दौड़े चले आते हैं। जब कुछ नहीं होता तो यह लोग ध्यान ही नहीं देते। कुछ रिश्तेदार और कुछ दोस्त मतलबी होते है उन्हे सिर्फ अपना काम निकालने से मतलब होता हैं। तो दोस्तों आपके लिए हम Best Selfish Family Quotes In Hindi में कुछ Selfish Family Quotes लाए हैं। यह कोट्स आपको काफी पसंद आयेंगे।
जितनी मेहनत तुमने अपने,
स्वार्थी रिश्तेदारों के लिए की है,
अगर उतनी मेहनत तुम परायो के लिए करते तो ,
शायद वो आपके लिए अपनो से बढकर होते। “
खुशियों की कोई उम्र नहीं होती,
इसकी तो बहार होती है,
अगर Family साथ हो तो
खुशिया सदाबहार होती है।
जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये,
वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुंचाता हैं।
जिस प्यार को हम ढूँढ़ने गए
पुरे संसार में,
वो प्यार मिला मुझे
अपने ही परिवार मैं।
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहाँ अपने तो असली में हैं,
पर उनका अपनापन दिखावे का है।
Selfish Life Quotes In Hindi | सेल्फिश लाइफ कोट्स इन हिंदी
हमारे जीवन में हमे ऐसे कई रिशतेदार या दोस्त देखने को मिलते हैं। जो काफी selfish होते हैं। उनके लिए Selfish Hindi Life Quotes हमने यहां दिए हैं।
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी,
जब वो लोग बदल गए,
जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।
” उम्मीद हर किसी से रखोगे तो,
सिर्फ धोखा और तकलीफे ही पाओगे मेरे दोस्त,
लेकिन खुद से मुहब्बत करोगे तो,
खुद को हँसता हुआ ही पाओगे। “
बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब
समय समय पर सबके भाव बढ़ जातें है।।
मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है,
धोखा वही देता है, जिस पे भरोसा होता है।।
अगर कोई अपना ही धोका देदे तो,
पूरी दुनिया मतलबी दिखने लगती हैं।।
Selfish Family Status In Hindi | सेल्फिश फैमिली स्टेटस इन हिंदी
Family में ऐसे बहुत कम लोग होते है। जो हमसे काफी अच्छे से बात करते हैं। और कुछ Selfish होते हैं। उनके लिए हमने Selfish Family Hindi Status यहां दिए हैं।
वक़्त सब दिखा देता है,
अपनों का साथ भी,
और अपनों की औकात भी !
इस मतलबी दुनिया में तो मेने सिर्फ,
खुद पर ही विश्वाश करना सीखा हैं।
मैंने भी चेंज कर दिया है,
जीवन का उसूल,
जो याद करेगा,
सिर्फ वो ही याद रहेगा ।।
मतलब की आग तो आग होती है,
साहब चाहे किसी पराये में लगी हो या अपने में,
जिन्दगी की खुशियों को तो तबाह कर ही देती है। “
अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता,
बस दूर हो जाता है,
उनसे जिनको उसकी कदर नहीं होती।।
Selfish Family Life Quotes In Hindi | सेल्फिश फैमिली लाइफ कोट्स इन हिंदी
अक्सर अच्छे वक़्त में,
आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही,
आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं।
बहुत सोचना पड़ता है,
मुँह खोलने से पहले क्योकि,
दुनिया अब दिल से नही,
दिमाग से रिश्ते निभाती है।।
मदद का दिखावा करने वाले यहां लाखों मिल जाएंगे,
लेकिन मदद करने वाला यहां पर एक भी नहीं दिखेगा।।
त्यौहार में खुशनुमा
माहौल बन जाता हैं,
जब खुश होकर
पूरा परिवार मनाता है।
देखो अपने सारे पंख
समेट ही लाया,
दूर तक उड़ कर वो पंछी
अपने घर लोट ही आया।
Selfish Relatives Quotes In Hindi | सेल्फिश रिलेटिव्स कोट्स इन हिंदी
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहाँ अपने तो असली में हैं,
पर उनका अपनापन दिखावे का है।
आज वो लोग भी मतलबी हो गये हैं,
जो कहते थे की,
मुझे तुम्हारी आदत हो गयी हैं।
तिरस्कार यदि बार-बार अपनों से ही मिले,
तब शब्दों का विवाद उचित नहीं क्योंकि,
जो व्यक्ति आपके महत्व को ही नहीं समझा,
वो आपके शब्दों और भावनाओं को क्या समझेगा ।
बड़ी इज्जत देता हूँ उन गद्दारों को,
कि बहुत कुछ जाना है धोखे खा खाकर।
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में
कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे
तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे !
Quotes For Selfish Family Members In Hindi | कोट्स फॉर सेल्फिश फैमिली मेंबर्स इन हिंदी
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में
कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे
तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे !
कहते है की सिर्फ नसीब वालो को परिवार नसीब होता है,
लेकिन यहा तो परिवार की वजह से ही नसीब खराब है मेरा। “
” काश वो दिन भी जल्द आ जाए खुदा इस धरती पर,
जब या तो में मर जाऊ या फिर मेरे परिवार के मतलब के नकाब उतर जाए। “
हमारे अपनों को लगता है,
की हमें उनकी चालाकिया समझ में नहीं आती
लेकिन हम बस चुप चाप उनको,
अपनी नजरो से गिरता देख रहे होते हैं !
Selfish Family Quotes In Hindi For WhatsApp | सेल्फिश फैमिली कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप
मतलबी जमाना है,
नफरतो का कहर है,
ये दुनिया दिखती शहद है,
लेकीन पिलाती ज़हर है।।
स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में,
अपने लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं।
जो व्यक्ति अपनी गलतियों को स्वीकारना नहीं जानता,
वह एक अच्छे रिश्ते की शुरुवात कैसे कर सकता हैं।
इतना शातिर तो में हूँ नही की में भी औरो जैसा बन जाऊ,
लेकिन बात जब बिगड़ जाती है,
जब अपने भी मतलब की आड़ में पराये बन जाते है। “
इस दुनिया में लोग आपकी उतनी ही बातें याद रखते हैं,
जितने में उसका स्वार्थ पूरा हो जाये।
Selfish Family Hindi Quotes Images | सेल्फिश फैमिली हिंदी कोट्स इमेजेस
सुना था वक़्त बदलता हैं,
पर धीरे-धीरे यह भी पता चल गया की,
वक्त के साथ लोगो के जज़्बात भी बदल जातें हैं।
” की है कोशिशे मेने भी बहुत सीधा बनकर दीखाने की,
लेकिन अब मुझे भी समझ आ चूका है की,
भूखी है तो सिर्फ ये दुनिया मतलब के दीवानों की। “
बहुत दर्द होता हैं जब वो इंसान आपसे,
अपने मतलब पूरे करने लगते हैं,
जिसको आप अपनी जान से भी ज्यादा चाहते हैं।
अगर मालूम होता की,
इश्क़ करने से भी मतलब पूरे किये जाते हैं,
तो खुदा कसम इश्क़ का ख्याल भी,
अपने जीवन में उतरने नहीं देता।
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे,
तो सावधान हो जाना चाहिए।
Selfish Family Hindi Quotes About Life | सेल्फिश फैमिली हिंदी कोट्स अबाउट लाइफ
बहुत सोचना पड़ता है,
मुँह खोलने से पहले क्योकि,
दुनिया अब दिल से नही,
दिमाग से रिश्ते निभाती है !
मतलब की आग तो आग होती है साहब,
चाहे किसी पराये में लगी हो या अपने में,
जिन्दगी की खुशियों को तबाह कर ही देती है। “
” सोचा था की हमारे अपने तो परायो जैसे न होंगे कभी,
लेकिन आज पता चला की मतलब की भूख ने उन्हें भी स्वार्थी बना दिया है। “
एक दुनिया मेरी भी है,
जहाँ सिर्फ मै और
मेरी खुशियाँ रहती है,
जहाँ मेरा परिवार रहता है।
यु परिवार की आड़ लेकर शर्मिंदा ना करो मेरे अपनों मुझे,
अगर प्यार से मांग लेते तो अपना सबकुछ ऐसे ही दे देता में । “
Selfish Family Hindi Quotes। सेल्फिश फैमिली हिंदी कोट्स
मिलकर रहना साथ में,
कभी न हो तकरार,
आपस में हो प्रेम जी,
ऐसा हो परिवार।
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे,
तो सावधान हो जाना चाहिए।
आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं,
मानव की स्वयं के लाभ के लिए,
वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं।
जहां तक रिश्तों का सवाल है,
लोगो का आधा वक़्त अन्जान लोगों को,
“इम्प्रेस” करने और अपनों को “इग्नोर” करने में चला जाता हैं.
रिश्ते भी अब व्यापार के समान ही हो गये हैं,
प्यार कम और मतलब ज्यादा होता हैं।
जब अपने ही खुदगर्ज हैं,
तो दूसरो से क्या उम्मीद रखी जा सकती हैं।
दोस्तों आशा करते हैं। आपको यह Selfish Family Hindi Quotes पसंद आए होंगे। अगर आपको यह Selfish Hindi Quotes पसंद आए तो इन्हे ज़रूर शेअर करें।